6r
Balpradatrustlogo

सर्वे भवन्तु सुखिनः,
सर्वे सन्तु निरामया ।
सर्वे भद्राणि पश्यंतु,
मा कशचित दुःखभाग् भवेत्।।

अर्थात

सभी सुखी हों, सभी निरोगी हों, सभी मंगलमय घटनाओं के साक्षी बनें तथा किसी को भी दुःख का भागी न बनना पड़े ।

बलप्रदा जनसेवा आश्रम ट्रस्ट के बारे में

माँ भगवती के उपासक और समाज उत्थान की भावना से परिपूर्ण स्व० वैद्य विजय पाल सिंह जी ने सन् 1991 में इस संस्था को प्रारंभ किया। अपने इस संस्थान का नाम लगातार लोगो की सेहत के प्रति संजीदा माँ भगवती के 88 वें स्वरूप के नाम पर इस संस्थान का नाम बलप्रदा रख लोगो की सेहत को सुधारने का काम शुरू किया। बलप्रदा जनसेवा आश्रम ट्रस्ट द्वारा संचालित बलप्रदा आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र आज के परिवेश मे प्राकृतिक और गुणकारी आयुर्वेद औषधियाँ का भण्डार बन चुका है।इतना ही नहीं बलप्रदा आयुर्वेदिक चिकित्सालय मे गंभीर से गंभीर बीमारियों का उपचार भी संभव हो सका है|इस संस्थान ने बहुत ही अल्प अवधि में एक बडी सफलता हासिल कर आयुर्वेद के क्षेत्र में जबरदस्त ख्याति आर्जित की है। बलप्रदा, में कुशल एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा गुणकारी स्वनिर्मित आयुर्वेदिक औषधियों से आने वाले गंभीर से गंभीर मरीजों का उपचार किया जाता हैं। इस कार्य को बलप्रदा में डॉ. यू. एस० शर्मा जी एवं वैद्य मनमोहन जी द्वारा सभी जीर्ण एवं कष्टसाध्य बीमारियों का उपचार किया जाता हैं। बलप्रदा आश्रम में किडनी फेल्योर, लीवर फेल्योर, कैंसर, स्लिप डिस्क, हृदय रोग, शुगर तथा स्त्री. रोग से सम्बन्धित बीमारियों का भी कुशल चिकित्सकों द्वारा स्वनिर्मित आयुर्वेदिक औषधियों से उपचार किया जाता है।`

जिन्होंने बलप्रदा आश्रम की शुरुआत की

आयुर्वेद

आयुर्वेद की दुनिया में आपका स्वागत है!

आयुर्वेद एक संस्कृत शब्द है जो दो शब्दों से बना है: ‘आयुर्’ का अर्थ है जीवन और ‘वेद’ का अर्थ है ज्ञान या विज्ञान। इस प्रकार, आयुर्वेद का अर्थ है जीवन का ज्ञान। जब ज्ञान को इंद्रिय के साथ व्यवस्थित रूप से व्यवस्थित किया जाता है, तो वह विज्ञान बन जाता है। आयुर्वेद चिकित्सा की एक प्राकृतिक प्रणाली है जिसकी उत्पत्ति 3,000 साल से भी पहले भारत में हुई थी। इस विचार के आधार पर कि बीमारी किसी व्यक्ति की चेतना में असंतुलन या तनाव के कारण होती है, आयुर्वेद शरीर, मन, आत्मा और पर्यावरण के बीच संतुलन हासिल करने के लिए कुछ जीवनशैली में हस्तक्षेप और प्राकृतिक उपचार को प्रोत्साहित करता है। आयुर्वेद उपचार आंतरिक शुद्धिकरण प्रक्रिया से शुरू होता है, जिसके बाद एक विशेष आहार, हर्बल उपचार, मालिश चिकित्सा, योग और ध्यान किया जाता है।

जिन बीमारियों का हम इलाज करते हैं

किड़नी

किडनी रोग एक ऐसी स्थिति है जो किडनी के कार्य को प्रभावित करती है। गुर्दे की बीमारी विभिन्न कारकों के कारण हो सकती है, जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, सूजन, संक्रमण या गुर्दे की पथरी।

लिवर

किडनी रोग एक ऐसी स्थिति है जो किडनी के कार्य को प्रभावित करती है। गुर्दे की बीमारी विभिन्न कारकों के कारण हो सकती है, जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, सूजन, संक्रमण या गुर्दे की पथरी।

कैंसर

किडनी रोग एक ऐसी स्थिति है जो किडनी के कार्य को प्रभावित करती है। गुर्दे की बीमारी विभिन्न कारकों के कारण हो सकती है, जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, सूजन, संक्रमण या गुर्दे की पथरी।

हार्ट

किडनी रोग एक ऐसी स्थिति है जो किडनी के कार्य को प्रभावित करती है। गुर्दे की बीमारी विभिन्न कारकों के कारण हो सकती है, जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, सूजन, संक्रमण या गुर्दे की पथरी।

एवं अन्य समस्त जीर्ण रोग

सुविधाएँ

योग

योग और आयुर्वेद दो “सहयोगी” प्रथाएं हैं जिनकी उत्पत्ति हजारों साल पहले भारत में हुई थी। अब, हममें से बहुत से लोग योग से परिचित हैं, और आसन, श्वास क्रिया और आत्म-जांच के माध्यम से इसके गहन लाभों का प्रत्यक्ष अनुभव किया है। फिर भी हममें से बहुत से लोग आयुर्वेद से उतने परिचित नहीं हैं।

संस्कृत में योग का अर्थ है मिलन, और आयुर्वेद की परिभाषा जीवन का ज्ञान है। एक साथ खोजे जाने पर, ये पूरक प्रथाएं हमें परिवर्तनकारी उपकरण प्रदान कर सकती हैं जो बेहतर स्वास्थ्य और जीवन शक्ति को बढ़ावा देती हैं।

प्राकृतिक चिकित्सा

प्राकृतिक चिकित्सा, यह एक ऐसी अनूठी प्रणाली है जिसमें जीवन के शारीरिक, मानसिक, नैतिक और आध्यात्मिक तलों के रचनात्मक सिद्धांतों के साथ व्यक्ति के सद्भाव का निर्माण होता है। इसमें स्वास्थ्य के प्रोत्साहन, रोग निवारक और उपचारात्मक के साथ-साथ फिर से मज़बूती प्रदान करने की भी अपार संभावनाएं हैं।

ब्रिटिश नेचरोपैथिक एसोसिएशन के घोषणापत्र के अनुसार, “प्राकृतिक चिकित्सा उपचार की एक ऐसी प्रणाली है जो शरीर के भीतर महत्वपूर्ण उपचारात्मक शक्ति के अस्तित्व को मान्यता देती है।” अतः यह मानव प्रणाली से रोगों के कारण दूर करने के लिए अर्थात रोग ठीक करने के लिए मानव शरीर से अवांछित और अप्रयुक्त मामलों को बाहर निकालकर विषाक्त पदार्थों को निकालकर मानव प्रणाली की सहायता की वकालत करती है।

पंचकर्म

पंचकर्म (अर्थात पाँच कर्म) आयुर्वेद की उत्‍कृष्‍ट चिकित्‍सा विधि है। पंचकर्म को आयुर्वेद की विशिष्‍ट चिकित्‍सा पद्धति कहते है। इस विधि से शरीर में होंनें वाले रोगों और रोग के कारणों को दूर करनें के लिये और तीनों दोषों (अर्थात त्रिदोष) वात, पित्‍त, कफ के असम रूप को समरूप में पुनः स्‍थापित करनें के लिये विभिन्‍न प्रकार की प्रक्रियायें प्रयोग मे लाई जाती हैं। लेकिन इन कई प्रक्रियायों में पांच कर्म मुख्‍य हैं, इसीलिये ‘’पंचकर्म’’ कहते हैं। ये पांच कर्मों की प्रक्रियायें इस प्रकार हैं- वमन, विरेचन, बस्ति – अनुवासन, बस्ति – आस्‍थापन, नस्‍य।

बलप्रदा पैथोलॉजी लैब

बलप्रदा लैब्स सभी प्रकार के प्रयोगशाला परीक्षणों का अग्रणी प्रदाता है। चाहे आपको अपने रक्त, मूत्र या शरीर के ऊतकों की जांच करने की आवश्यकता हो, हमारे पास सटीक और विश्वसनीय परिणाम देने के लिए विशेषज्ञता और उपकरण हैं। हमारे तकनीशियन और डॉक्टर विभिन्न मानकों का उपयोग करके परीक्षण नमूनों का विश्लेषण करते हैं जो व्यक्तिगत विविधताओं को ध्यान में रखते हैं। बलप्रदा लैब्स में, हम आपके स्वास्थ्य और कल्याण की परवाह करते हैं। अपनी अपॉइंटमेंट बुक करने के लिए आज ही हमसे संपर्क करें।

दैनिक ओपीडी सूचना

  • बलप्रदा आश्रम और क्लिनिक सप्ताह के 7 दिन खुला रहता है
  • मिलने का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक है।
  •  वैद्य जी रविवार को मुरादाबाद शाखा में उपलब्ध रहते हैं।
  • अपॉइंटमेंट के लिए, नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें, और व्हाट्सएप के माध्यम से हमारी हेल्पलाइन से जुड़ें।

टीम के बारे में

डॉ यू एस शर्मा

सी.एम.एस., बलप्रदा आयुर्वेदिक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र

डॉ. यू.एस. शर्मा बलप्रदा आयुर्वेदिक अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक हैं और आयुर्वेद अभ्यास में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव रखते हैं। वह लंबे समय से NIMA (नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन) से जुड़े हुए हैं। नैदानिक आयुर्वेद में एक अंतर्निहित क्षमता और विशेषज्ञता होने के कारण उनके पास किडनी, लीवर और कई अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के लिए पुरस्कृत सलाहकार चिकित्सक आयुर्वेदिक अभ्यास प्रदान करने के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण दवाएं प्रदान करने और प्रथाओं के साथ-साथ दवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का एक सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है।

डॉ चेतन आनंद

उपाध्यक्ष
बलप्रदा हर्बल वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड

डॉ. चेतन आनंद हमारी फार्मेसी के उपाध्यक्ष हैं जो बलप्रदा हर्बल वेलनेस प्राइवेट लिमिटेड के नाम से चल रही है। उनके पास विशेष रूप से हिमालयी क्षेत्र में हर्बल उत्पादों के अनुसंधान में 7 वर्षों से अधिक का अनुभव है। उन्हें जड़ी-बूटियों की पहचान और खेती का बहुत अच्छा ज्ञान है और उन्होंने कई प्रतिष्ठित कंपनियों में फाइटो-केमिस्ट के रूप में काम किया है।
अनुसंधान और विकास में उनकी गहराई और अनुभव आयुर्वेद को नए वैज्ञानिक आविष्कारों के साथ आगे बढ़ने में मदद करता है। इसके अलावा वह हमारे निःशुल्क शिविरों में एक सलाहकार चिकित्सक के रूप में भी बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

बलप्रदा टीम

आयुर्वेद की दुनिया में आपका स्वागत है!

आयुर्वेद एक संस्कृत शब्द है जो दो शब्दों से बना है: ‘आयुर्’ का अर्थ है जीवन और ‘वेद’ का अर्थ है ज्ञान या विज्ञान। इस प्रकार, आयुर्वेद का अर्थ है जीवन का ज्ञान। जब ज्ञान को इंद्रिय के साथ व्यवस्थित रूप से व्यवस्थित किया जाता है, तो वह विज्ञान बन जाता है। आयुर्वेद चिकित्सा की एक प्राकृतिक प्रणाली है जिसकी उत्पत्ति 3,000 साल से भी पहले भारत में हुई थी। इस विचार के आधार पर कि बीमारी किसी व्यक्ति की चेतना में असंतुलन या तनाव के कारण होती है, आयुर्वेद शरीर, मन, आत्मा और पर्यावरण के बीच संतुलन हासिल करने के लिए कुछ जीवनशैली में हस्तक्षेप और प्राकृतिक उपचार को प्रोत्साहित करता है। आयुर्वेद उपचार आंतरिक शुद्धिकरण प्रक्रिया से शुरू होता है, जिसके बाद एक विशेष आहार, हर्बल उपचार, मालिश चिकित्सा, योग और ध्यान किया जाता है।

अन्य सेवाएं

Balprada_jansewa_sansthanlogo

बलप्रदा जनसेवा संस्थान

बलप्रदा ग्रुप की शुरुआत के बाद हमने बलप्रदा जनसेवा संस्थान की स्थापना की। इस संस्थान के अंतर्गत वर्तमान में 3 आश्रम एवं 1 आश्रय गृह सफलतापूर्वक चल रहा है। यहां इन आश्रमों की सूची दी गई है;
• बलप्रदा वृद्धाश्रम (बूढ़े और निराश्रितों के लिए आश्रय)
• बलप्रदा नवतरुण आश्रम (अनाथालय)
• बलप्रदा मंदबुद्धि बालक आवासीय विद्यालय (मानसिक रूप से विकलांग बच्चों के लिए आवासीय विद्यालय)
• गौशाला

बलप्रदा हर्बल वैलनेस प्राइवेट लिमिटेड

बलप्रदा हर्बल वेलनेस (प्राइवेट) लिमिटेड के तहत, हम अपनी फार्मेसी में दवाएं बनाते हैं। मानक परिस्थितियों और आधुनिक तकनीकों के तहत हम अपनी फार्मेसी में सभी पारंपरिक और साथ ही विशेष रूप से तैयार की गई पेटेंट आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण करते हैं, जो बिलारी तहसील, मुरादाबाद में मुख्य शाखा में स्थित है।

बलप्रदा इंटरप्राइजेज

इस फर्म के तहत, हम सभी सामान्य आयुर्वेदिक उत्पादों जैसे जड़ी-बूटियों, हर्बल आटा, हर्बल बेसन, हर्बल चाय, हर्बल मसाले, आवश्यक तेल, हर्बल सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद (प्रसंस्करण के तहत), अवलेह, औषधीय तेल, अचार, मुरब्बा और दलिया आदि के लिए विपणन का प्रस्ताव करते हैं। मालिश के लिए विशेष औषधीय तेल और खरीदार के प्रावधानों के अनुसार अन्य हर्बल उत्पाद बनाए जा सकते हैं।

ज़्यादा जानकारी के लिए हमें संपर्क करें

किड़नी

जैसे कि हम सब जानते हैं कि मानव शरीर में किडनी बहुत महत्वपूर्ण अंग हैं, जिसे हम शरीर का फिल्टर भी कहते हैं, जिसका कार्य विसर्जन (उत्सर्जन) करने का है। इस्के मुख्य कार्य, शरीर मे उपस्थित अनुपयोगी पदार्थ, दवाइयाँ, इत्यादि शरीर से बाहर मूत्र मार्ग से निकालना है। ये शरीर के तरल पदार्थ का संतुलन बनाए रखता है और ऐसे हार्मोन का स्राव करता है जिससे रक्तचाप का नियंत्रण बना रहे। इसका कार्य उत्सर्जन के अतिरिकत, पुनर्अवशोषण का है। जिस से हमारे शरीर के उपयोगी पदार्थ शरीर से बाहर ना जा सकें

किडनी रोग एक ऐसी स्थिति है जो किडनी के कार्य को प्रभावित करती है। गुर्दे की बीमारी विभिन्न कारकों के कारण हो सकती है, जैसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, सूजन, संक्रमण या गुर्दे की पथरी। किडनी रोग के कारण होने वाली कुछ सामान्य स्वास्थ्य समस्याओं में एनीमिया, हड्डी रोग, हृदय रोग, गठिया और तरल पदार्थ का निर्माण शामिल हैं। गुर्दे की बीमारी से गुर्दे की विफलता भी हो सकती है, जिससे जीवित रहने के लिए डायलिसिस या गुर्दा प्रत्यारोपण की आवश्यकता होती है।

लिवर

लिवर हमारे शरीर का लार्जेस्ट अंग है. यही हमारे शरीर में 500 से अधिक फंक्शन में कार्य करता है जैसे- मेटाबोलिज्म, डायजेस्टिव इम्युनिटी इत्यादि । त्वचा के बाद दूसरा सबसे बड़ा अंग लिवर ही है। आज के समय में लिवर रोग एक आम बात है। आज के इस दौर में हमारी दिनचर्या एवं खान-पान बहुत अधिक बिगड़ चुका है। हमारे शरीर में लिवर ही एक मात्र अंग है जो पुनर जन्म कर सकता है या पूरी तरह से फिर से उत्पन्न हो सकता है। ऐसा माना जाता है कि मस्तिष्क का कार्य लिवर पर निर्भर करता है। लिवर विटामिन और खनिज का भंडार है लिवर को हम इसीलिए शरीर का पावर हाउस

कैंसर

बीमारी के लिए एक शब्द जिसमें असामान्य कोशिकाएं बिना नियंत्रण के विभाजित हो जाती हैं और आस-पास के ऊतकों पर आक्रमण करती हैं। कैंसर रक्त और लसीका प्रणालियों के माध्यम से शरीर के अन्य भागों में भी फैल सकता है। कैंसर के कई मुख्य प्रकार हैं:

  • कार्सिनोमा एक कैंसर है जो त्वचा या आंतरिक अंगों की रेखा या उन्हें ढकने वाले ऊतकों में शुरू होता है।
  • सारकोमा एक कैंसर है जो हड्डी में शुरू होता है।
  • उपास्थि, वसा, मांसपेशियां, रक्त वाहिकाएं या अन्य संयोजी या सपरिटिव ऊतक।
  • लाइकेमिया एक कैंसर है जो अस्थि मज्जा जैसे रक्त बनाने वाले ऊतकों में शुरू होता है और बड़ी संख्या में असामान्य रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करता है और रक्त में प्रवेश करता है।
  • लिंफोमा और मल्टीपल मायलोमा ऐसे कैंसर हैं जो प्रतिरक्षा प्रणाली की कोशिकाओं में शुरू होते हैं
  • सेंट्रल नर्वस सिस्टम कैंसर कैंसर ऐसे वाहक होते हैं जो मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के ऊतकों में शुरू होते हैं।

गैलरी

आशीर्वचन

मेरे भाई..! जीवन में 'सकारात्मकता' को कभी मत छोड़ो! सकारात्मक बने रहने से जीवन में घटने वाली बहुत-सी विपरीत परिस्थितियों से लड़ने का हौसला मिलता है।

- स्व० वैद्य श्री विजयपाल सिंह जी
(संस्थापक बलप्रदा समूह)

Main Branch

Adress-   Mohalla : Vijaynagar, Village : Bhidwari, P.O. : Guarau, Tehsil : Bilari, District : Moradabad, Uttar Pradesh 244415

Contact No.-  9917114400

Moradabad Branch

Address- F-19, Sector- 13, New Moradabad, Delhi Road, Moradabad, Uttar Pradesh 244001

Contact No.- 9410447000

Share via
Copy link